पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नवाज शरीफ ने पाकिस्तान के सामने एक ‘यक्ष प्रश्न’ रखा है। उन्होंने यह जानने की इच्छा जताई है कि क्या देश में बाकी सभी लोग सादिक (ईमानदार) और (अमीन) सही हैं। Online News Portal of Bihar
नवाज ने सिद्धांतों से समझौता नहीं करने की बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने कभी कोई तनख्वाह नहीं ली तो मैं घोषित क्यों करूं? जब आप कुछ लेते हो तो दिक्कत है, नहीं लेते हो तो दिक्कत है। क्या केवल मुझे और मेरे परिवार को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। क्या पूरे पाकिस्तान में बाकी सभी सादिक (ईमानदार) और अमीन (सही) हैं।’ 67 वर्षीय नवाज ने कहा, मेरा जमीर सच्चा है। अगर मैंने कुछ गलत किया हो या फिर इस देश से कुछ लिया हो तो वह मेरा नहीं है। मुझे खुद ही अपराधबोध महसूस होगा।’
बहरहाल, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नवाज को दोषी ठहराते हुए पनामा पेपर्स मामले में उनके और उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद नवाज ने पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा। कोर्ट ने कहा कि उन्होंने 2013 के आम चुनावों के दौरान नामांकन करते वक्त दुबई स्थित कंपनी से अपनी आय का ब्यौरा नहीं भरा था।
वहीं तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच नवाज के बाद पीएमएल-एन के शाहिद अब्बासी 45 दिनों तक पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री का पदभार संभालेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री और नवाज के भाई शहबाज शरीफ चुनाव लड़कर राष्ट्रीय असेंबली में अपनी जगह बनाएंगे और फिर वे शाहिद अब्बासी की जगह प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल लेंगे।
बोल डेस्क