यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया। कर्नाटक की केआर नंदिनी इस साल की टॉपर रहीं। दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी रहे, जबकि गोपाल कृष्ण रोनंकी को तीसरा स्थान मिला। चौथे नंबर पर फिर एक लड़की सौम्या पांडे ने बाजी मारी और टॉप फाइव में पांचवें पायदान पर अभिलाष मिश्रा रहे। टॉप 10 उम्मीदवारों में तीन और टॉप 25 में सात लड़कियां शामिल हैं।
बिहार के छात्रों की बात करें तो यूपीएससी में उनकी धमक इस साल भी बरकरार रही। दरभंगा के उत्सव कौशल ने टॉप 20 में जगह बनाकर अपने राज्य को गौरवान्वित किया। उन्हें 14वां स्थान मिला है। उन्होंने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की। अन्य सफल उम्मीदवारों में सारण के सोमेश कुमार उपाध्याय को 34वां, समस्तीपुर की प्रेरणा दीक्षित को 57वां, दरभंगा की सौम्या झा को 58वां, मधुबनी के नीरज कुमार झा को 109वां, दरभंगा के सुमित कुमार झा को 111वां, पटना के शिवपुरी के रहनेवाले आनंद शंकर को 127वां, पटना के ही सन्नी राज को 132वां, मुजफ्फरपुर के बालूघाट मोहल्ला निवासी सुमन शेखर को 133वां, गया के प्रभात रंजन पाठक को 137वां, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में बघवा गांव के राकेश रंजन को 138वां, भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के सबलपुर निवासी नीतेश पांडेय को 141वां, सहरसा के चैनपुर के सत्यम ठाकुर को 218वां, दामुचक के डॉ. विवेक को 374वां, हाजीपुर के ओंकार को 458वां, वैशाली के कुंदन कुमार को 553वां, मुंगेर जिले के तारापुर अंतर्गत टेटिया बम्बर गांव के कुमार संभव को 713वां, नवादा के पकड़ीबरावां के निरंजन कुमार को 728वां, बरबीघा के अभिषेक कुमार को 773वां, बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के विनोद कुमार को 819वां, बौंसी के कुशमाहा निवासी बमबम यादव को 949वां और मोतिहारी के अजीत कुमार को 1094वां स्थान मिला है।
यूपीएससी द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की सूची में इस साल कुल 1099 नाम हैं। इनमें 180 आईएएस, 150 आईपीएस और 45 आईएफएस के रूप में चयनित हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 500 सामान्य वर्ग के, 347 ओबीसी, 163 एससी, 89 एसटी और 44 दिव्यांग श्रेणी के हैं।
प्रथम स्थान पर चयनित केआर नंदिनी ओबीसी वर्ग से आती हैं। वर्तमान में वे आईआरएस ऑफिसर हैं और यह उनका चौथा प्रयास था। वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य लेने वाली नंदिनी के पास बेंगलुरु के एमएस रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री भी है। दिलचस्प संयोग है कि लड़कों में टॉपर और ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल करने वाले अनमोल शेर सिंह बेदी के पास भी बीई की डिग्री है। उन्होंने बीआईटीएस, पिलानी से कम्प्यूटर साइंस में बीई किया था।
बोल डेस्क