क्रिकेट के महानायक सचिन तेंडुलकर ने गुरुवार को अपने चाहने वालों को एक बड़ा तोहफा दिया है। उनके प्रशंसक अब उनसे सीधे और हमेशा जुड़े रह सकते हैं। जी हां, तेंडुलकर ने अपना मोबाइल फोन ऐप ‘100एमबी’ लॉन्च किया है, जिसकी मदद से क्रिकेट के दीवानों को ‘क्रिकेट के भगवान’ से जुड़ी खबरों या जानकारी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब उन्हें ये सारी चीजें इस ऐप पर सहज रूप से मिल जाया करेंगी।
आपको बता दें कि इस ऐप में एमबी का मतलब ‘मास्टर ब्लास्टर’ है। तेंदुलकर ने एक विडियो मेसेज ट्वीट कर अपने फैंस से कहा, ‘आइए और मुझसे जुड़िए। इसके लिए हमने एक नया प्लेटफॉर्म बनाया है- 100 एमबी। हमारी कोशिश है कि मुझसे जुड़ी हर जानकारी के लिए आपके पास एक प्लेटफॉर्म होना चाहिए, अकेला प्लेटफॉर्म जहां सारी जानकारी मिल सके, चाहे सोशल मीडिया अपडेट हों या आम तौर पर मैं अपनी जिंदगी में क्या करता हूं, इसकी जानकारी हो।’
सचमुच, सचिन ने मोबाइल ऐप के तौर पर अपने चाहनेवालों को शानदार सौगात दी है! उम्मीद की जानी चाहिए कि उनकी डिजिटल पारी भी उतनी ही यादगार होगी जितनी मैदान की पारियां!
बोल डेस्क