Daily Archives: November 5, 2016
गुब्बारे: आठ छोटी कविताएं
गुब्बारे: 1
किसी भारी चीज से
बाँध देते हैं जैसे
धागा
गुब्बारे का
वैसे ही
बाँध लेता हूँ
तुमसे
स्वयं को
कि
कहीं खो न जाऊँ
जमीन और
आसमान के बीच।
गुब्बारे: 2
उड़ता हूँ
पंछियों-सा
आसमान में
थामते हैं
मुझे
तुम्हारी आँखों...