दूरियां: 1
दूरी और दूरी
के बीच
दूरी नहीं होती
और गुजर जाती है
उम्र की उम्र
मिलने और मिलने
के बीच।
दूरियां: 2
दूरियां
सताती हैं
सबसे ज्यादा
जब
तुम होती हो
करीब
सबसे ज्यादा।
दूरियां: 3
तुम्हें छूकर
मुझमें गईं
उतर
दूरियां
यूं
छोड़ती हैं
छूने का असर
दूरियां।
दूरियां: 4
हमने चाहा
जिस पल को
जीना
बार-बार
उन्हें
महसूसता रहा
होठों पे लगातार
बदल देती हैं
संगीत में
पूरे वज़ूद को
दूरियां।
दूरियां: 5
तुम्हारे रूप को
सुना
तुम्हारी महक को
छुआ
और देखी
तुम्हारी आवाज़
तुमसे
दूर रहकर।
डॉ. ए. दीप की कविता